आजमगढ़/संसद वाणी : सीएमओ कार्यालय के छत पर स्थित स्टोर कक्ष में रविवार को दिन में उस समय आग लग गई जब वहां पर दरवाजे की वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। माना जा रहा है की लापरवाही के चलते वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी ने आज को भड़का दिया। लेकिन सवाल यह भी है कि शुरुआती स्तर पर जब वहां पर लोग कार्य कर रहे थे तो कैसे इस पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना के बाद हड़कंप मच गया था। इसके बाद कुछ ही देर में सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी पहुंच गई। मौके पर पहुंचे कर्मचारी व फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान कक्ष में मौजूद फर्नीचर कागजात सभी कुछ जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा कि कोरोना काल के दौरान के काफी कागजात इस कक्ष में रखे गए थे। हालांकि सीएमओ डॉ अशोक कुमार का मानना है कि इस कक्ष में बहुत महत्वपूर्ण कागज नहीं थे। लेकिन अभी यह जांच का विषय है कि क्या नुकसान हुआ है। राहत की बात रही कि इस घटना में आग ने किसी व्यक्ति को क्षति नहीं पहुंचाई। हालांकि कई घंटे तक हड़कंप की स्थिति बनी रही।