निखिल श्रीवास्तव
चंदौली/संसद वाणी:जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम जनपद के एनआईसी सभागार में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम/ द्वितीय/तृतीय/मतदान अधिकारी की ड्यूटी आवंटित की गई।
प्रशिक्षण से संबंधित कार्यक्रम बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज NH-19 नौबतपुर चंदौली में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व उपस्थिती दर्ज कराकर ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर लगने वाले समस्त माइक्रो आब्जर्वर का भी रेण्डमाईजेशन का कार्य किया गया। और आने वाले दिनों में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान लगी ड्युटियों का आदेश भेजा जाना आरंभ हो गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने हेतु निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता/अनुपस्थित के लिए मतदान कर्मियों के विरुद्ध लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।