संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के पिपरी ग्राम समीप बेला-धरहरा मार्ग पर शुक्रवार को दिनदहाड़े पशु व्यापारी से नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के दम पर हजारों रुपए लूट लिये थे। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद एडीसीपी सरवन टी. व एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे थे लेकिन पुलिस 24 घंटे बाद भी पुलिस लुटेरों का कोई पता नहीं लगा पायी। जानकारी के अनुसार सिंधोरा थाना क्षेत्र के मूर्दी ग्राम के मूल निवासी महेंद्र यादव पशुपालक होने के साथ-साथ पशु व्यापारी के तौर पर दुधारू पशु के खरीद बिक्री का भी कार्य करते हैं। शुक्रवार दोपहर महेंद्र यादव पशु बिक्री के संबंध में चौबेपुर गए हुए थे तथा वहां से पशु बिक्री का लगभग 50 हजार रुपये लेकर वापस बेला चोलापुर के रास्ते मुर्दी गांव लौट रहे थे।
शुक्रवार दोपदर लगभग 3 बजे बजे धौरहरा-बेला को जोड़ने वाले सड़क पर पिपरी गांव के समीप पहुंचे जहां पहले से सुनियोजित ढंग से इंतजार कर रहे बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने सड़क पर बाइक लगाते हुए दो राउंड फायर किया तथा व्यापारी महेंद्र यादव के रुकते ही उसके ऊपर मुठिया से वार कर भयभीत कर तथा महेंद्र से सारा पैसा लेकर बदमाश चौबेपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव की तरफ भाग निकले थे। मौके पर एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी व चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे मौके पर पहुंचे थे। दिनदहाड़े लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस लुटेरे का सुराग नहीं लगा पायी है। वहीं दूसरी तरफ चोलापुर पुलिस का कहना है कि मामले में टीम गठित की गई है तथा लगातार लुटेरों की तलाश जारी है। घटना को लेकर चोलापुर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।