जिले में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, भवनों को किया ध्वस्त, बाढ़ खंड की भूमि पर मकान बनाये जाने का मामला

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आज़मगढ़ के शहर क्षेत्र में गुरुटोला मुहल्ले के लालडीग्गी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब बाढ़ खंड और प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन और फोर्स के साथ पहुंची। इसके बाद टीम ने सड़क के किनारे बाढ़ खंड की जमीन पर बने आवासों को ढहाना शुरू कर दिया। इस दौरान लोग अधिकारियों से मिन्नत करते रहे, बाढ़ खंड की जमीनों पर जगह-जगह अतिक्रमण किया गया था, विभाग अपनी ही जगह को अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पा रहा।

इसी क्रम में दो दिन पहले विभाग द्वारा नगर के गुरुटोला क्षेत्र के लालडीग्गी में सड़क के किनारे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मकान का निर्माण कराकर बाढ़ खंड की जमीन पर कब्जा जमा लिया था, उनको नोटिस जारी कर जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन लोगों ने बाढ़ खंड की नोटिस को हल्के में लिया और जमीन को खाली नहीं किया। आज बाढ़ खंड के अधिकारी तहसीलदार सदर और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही वहां के लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने का कार्य शुरू किया तो आनन-फानन में लोग अपने सामानों को घर से बाहर सुरक्षित रखने लगे। इस दौरान टीम ने कई मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण को हटाया। जबकि कई मकानों को छोड़ दिया। वहां मौजूद लोगों में रोष देखने को मिला। जहां लोग प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाने लगे। इस मामले को लेकर जिले के तहसीलदार सदर ने बताया कि शासन का निर्देश है कि कहीं भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न होने पाए। इन लोगों द्वारा बाढ़ खंड की जमीन पर कब्जा किया गया था। जिसका दो दिन पूर्व सीमांकन हुआ था, आज अतिक्रमण को हटाया गया है। हमारा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

More From Author

Paris Olympics: भारतीय हॉकी ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर, मैच में दिखा भारतीय टीम का दबदबा

नाबालिक के साथ रेप का वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज, आरोपित फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *