चोलापुर/संसद वाणी : चोलापुर थाना क्षेत्र के अटेसुआ गांव में रविवार को जहर खाने से इलाज के दौरान युवती की मौत जानकारी के अनुसार गांव निवासी काजल उम्र 15 वर्ष पिता शिवकुमार पटेल खेती के कार्य से जहरीली दवा घर में रखी थी असल पर छिड़काव के लिए जिसे सुबह परिजन खेत में काम करने चले गए थे घर पर सुनसान अकेले जहरीली दवा खाकर करके अचेत हो गई।
मौके पर पहुंचे परिजन अचेत अवस्था में वाराणसी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराये जहां इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा।