चर्चित जुआ कांड: फर्जी व्यक्ति को वाराणसी पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा..

वाराणसी/संसद वाणी : चर्चित जुआ कांड में शामिल पत्रकार व सारनाथ इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता 41 लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे थाना प्रभारी को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने लाइन हाजिर कर के विभागीय जांच का दिये थे।

आदेश वहीं इस कांड शामिल पत्रकार धर्मेंद्र चौबे उसी दिन से फरार चल रहे थे पुलिस को सुचना मिली की महाराष्ट्र मुंबई में अपने रिश्तेदार के पास छिप हुआ है वाराणसी पुलिस टीम व महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर वाराणसी लाया जा रहा है।

More From Author

Aslam Shaikh ने BJP उम्मीदवार Vinod Shelar को दी मात.. | Maharashtra Election 2024 | SANSAD VANI

अभ्युदय सेवा समिति द्वारा सिगरा तिराहे पर किया गया हेलमेट वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *