गोमती नगर थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता, बिना नंबर प्लेट की स्कूटी सवार चेन स्नेचर चढ़े हत्थे

लखनऊ/संसद वाणी : राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर क्षेत्र में डॉक्टर सुषमा तिवारी नाम की महिला ने एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें वादिनी द्वारा शिकायत थी कि सफेद रंग की एक्टिवा सवार दो व्यक्ति जिसमें पीछे बैठे सफेद शर्ट पहने हुए व्यक्ति ने वादिनी के गले से चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए थे। इस आधार पर थाना गोमतीनगर ने सफेद रंग की एक्टिवा सवार दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। हालांकि उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन हुआ था जिस पर उच्च अधिकारीयों ने ढिलाई से काम कर रही थाना गोमती नगर पुलिस को अधिक प्रयास करने के लिए निर्देशित किया।


फल स्वरुप तलाशी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्त शाफिकुल अली उर्फ भूरे पुत्र स्वर्गीय नसीमुद्दीन अली निवासी पयागी मंदिर के पास फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव 19 वर्षीय और शाहबान अली उर्फ फरहान पुत्र गुलाम अली निवासी यश नगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव 20 वर्षीय को आर आर बंधा रोड तिराहा थाना गोमती नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण के कब्जे से दो चेन सोने की, 5000 नगद व घटना में प्रयुक्त होने वाली बिना नंबर की स्कूटी बरामद की गई। इससे पहले अभियुक्त गणों पर थाना अलीगंज व थाना मड़ियांव में भी 304(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से थाना प्रभारी गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी, एसआई मनोज कुमार सिंह थाना गोमतीनगर, एसआई मारूफ आलम थाना गोमतीनगर, एसआई विश्वनाथ प्रताप सिंह (प्रभारी क्राइम टीम डीसीपी नॉर्थ), उप निरीक्षक अरविंद कुमार राय थाना गोमती नगर, मिथिलेश गिरी थाना मड़ियांव, अंकुर चौधरी थाना गोमती नगर, शुभम कुमार थाना गोमती नगर, अजय यादव थाना गोमती नगर, आकाश यादव थाना गोमती नगर, सतीश खरवार थाना गोमती नगर व दीपक कुमार थाना गोमती नगर शामिल थे। पुलिस अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

More From Author

सड़क पर उतरे वाराणसी पुलिस कमिश्नर किया फुट पेट्रोलिंग

BHU: नर्सिंग स्टॉफ के अचानक मौत से साथी आक्रोशित, खोल दी अस्पताल के दुर्व्यवस्थाओं की पोल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *