कैंट थाना क्षेत्र मे चोरी व लूट की घटनाओं का सफल अनावरण, 25 हजार का इनामिया शातिर अभियुक्त विजय श्रीवास्तव गिरफ्तार,

कब्जे से चोरी गये आभूषण, घटना मे प्रयुक्त बाइक व कुल 89000/- रु0 नगद बरामद

वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन सरवन टी. के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट विदुष सक्सेना के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से कमिश्नरेट वाराणसी के थाना कैण्ट व थाना लालपुर पाण्डेयपुर की संयुक्त पुलिस टीम वांछित शातिर अभियुक्त विजय श्रीवास्तव पुत्र दिलीप श्रीवास्तव निवासी एस 1-1 पाण्डेय विहार कालोनी नवलपुर बसही थाना शिवपुर कमि. वाराणसी को प्लेटफार्म नं0 9 के पास थाना कैण्ट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये सफेद व पीली धातु के आभूषण व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व नगदी को बरामद कर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा 25000/- रू0 पुरस्कार की घोषणा की गयी ।

घटना का विवरण

दिनांक-17.06.2024 को वादी मुकदमा विजय कुमार सिंह पुत्र स्व0 रामा सिंह निवासी म0न0 एस 25/168 R-1 सरसौली कैंट वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि प्रार्थी की धर्मपत्नी रोज की तरह मकान के मुख्य द्वार खड़ी होकर ब्रश कर रही थी समय लगभग सुबह 5.25 बजे एक बाइक सवार लड़का गमछे मुंह ढका हुआ आया और पूछा कि वीर बहादुर सिंह का मकान कौन है प्रार्थी की धर्मपत्नी जानकारी नहीं होने की बात कही और प्रार्थी से पूछने के लिए अपना सिर पीछे घर की तरफ घुमाया ज्यो ही उक्त बाइक सवार ने प्रार्थी की धर्मपत्नी के गले में सोने की चैन खींच लिया और बाइक तेजी से लेकर भाग गया, जिसके आधार पर थाना कैंट मे मु0अ0सं0 222/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक-12.08.2024 को वादिनी मुकदमा रेखा देवी (उमा) निवासनी-एस 24/135 शत्ति माता मंदिर टकटकपुर P.S.कैंट वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि समय लगभग दोपहर 1 बजे मै अपने एक रिश्तेदार से मिलने गई थी और जब लगभग दो बजे धर वापस पहुंची तो मेरे घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जब घर में जाकर देखा तो नीचे की अलमारी टूटी हुई थी एवं समान अस्त-व्यस्त था, जिसके बाद में ऊपर के कमरे में पहुंची तो वहां की अलमारी का ताला टूटा हुआ था जिसमें नगद 50 हजार रू0 व कीमती सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चूरा लिए गये हैं,जिसके आधार पर थाना कैंट मे मु0अ0सं0 0308/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

विवरण पूछताछ

अभियुक्त विजय श्रीवास्तव ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-12/08/24 को दिन में करीब डेढ बजे सती माता मंदिर टकटकपुर मे ताला बंद पडे मकान का ताला तोड़ कर घर के अन्दर रखे आभूषणों को चोरी कर लिया था, जिसमें से अधिकतर सामान को मै पहले ही बेच कर नशे में खर्च कर दिया हूं तथा जुआ खेल लिया हूं । मेरे पास यही रूपये व चोरी के कुछ जेवरात बचे है। मेरे द्वारा माह जून में अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए सुबह करीब पांच बजे ही कस्बा सरसौली अर्दली बाजार में एक महिला के गले से पता पूंछने के बहाने चेन खींच लिया था तथा उसके बाद मैं फरार हो गया था, फिर काफी दिन बिमार रहा परन्तु पैसा न होने के कारण और नशे की लत पूरा करने के लिए फिर से शक्ति माता मंदिर टकटकपुर में दिन में चोरी कर लिया था, जिसके पश्चात पुलिस काफी सक्रिय हो गई थी इसलिए पकडे जाने के डर से मैं अपने घर पर न रह कर इधर-उधर छिप-छिपा कर रह रहा था और आज मैं बनारस छोंड़ कर अहमदाबाद भागने की फिराक में था कि आप लोगों द्वारा पकड लिया गया|
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थाना कैंट पुलिस टीम- प्र0नि0 राजकुमार थाना कैण्ट उ0नि0 सुरेन्द्र शुक्ल, हे0का0 बृज बिहारी ओझा, हे0का0 मिथिलेश कुमार सिंह, हे0का0 ग्यासुद्दीन थाना कैण्ट का0 सचिन मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
थाना लालपुर/पाण्डेयपुर पुलिस टीम- उ0नि0 विद्यासागर, का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर/पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे|

More From Author

विश्व हृदय दिवस पर विशेष :-बढ़ रहे है हार्ट अटैक के झटके, बरते सावधानियां – डॉ. एस.के पाठक

जैतपुरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *