पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के देवराई स्थित सत्ती माता मंदिर के पास सायंकाल में मैजिक व बाइक सवार के बीच पास लेने के विवाद में दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस दोनों पक्षो के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को दिए तहरीर में एक पक्ष के सूरज राजभर निवासी देवराई ने आरोप लगाया कि बुधवार को सायँ 4 बजे मैजिक से चौथी के लिए रिश्तेदारी में आधा दर्जन लोग जा रहे थे। इसी बीच औराव निवासी नीरज यादव व भूपेंद्र मिश्रा बाइक से पिंडरा बाज़ार से जा रहा था। मैजिक वाहन से पास् लेने को लेकर दोनो पक्षों में जमकर विवाद होने के साथ लाठी डंडे चले। जिसमे दोनो पक्ष से कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस बाबत मारपीट का मुकदमा दर्ज किया।
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
बच्चों को निमोनिया से बचायेगा “सांस”- सीएमओ
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
मानव श्रृंखला के द्वारा दिया गया मानवाधिकार दिवस का संदेश
Posted by
SANSAD VANI