पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के देवराई स्थित सत्ती माता मंदिर के पास सायंकाल में मैजिक व बाइक सवार के बीच पास लेने के विवाद में दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस दोनों पक्षो के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को दिए तहरीर में एक पक्ष के सूरज राजभर निवासी देवराई ने आरोप लगाया कि बुधवार को सायँ 4 बजे मैजिक से चौथी के लिए रिश्तेदारी में आधा दर्जन लोग जा रहे थे। इसी बीच औराव निवासी नीरज यादव व भूपेंद्र मिश्रा बाइक से पिंडरा बाज़ार से जा रहा था। मैजिक वाहन से पास् लेने को लेकर दोनो पक्षों में जमकर विवाद होने के साथ लाठी डंडे चले। जिसमे दोनो पक्ष से कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस बाबत मारपीट का मुकदमा दर्ज किया।