चोलापुर/संसद वाणी
भीषण गर्मी में विकास खंड चोलापुर के ग्राम सभा हरदासीपुर मे बना पानी टंकी तीन महीने से शो पीश बन कर रह गया है जिससे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरश रहे हैं ।
ग्राम प्रधान लालमन यादव ने बताया कि जो पानी ग्रामीणों को दिया जाता है उसके एवज में ग्रामीणों से मासिक लगभग 50 रुपया लिया जाता जिसमे ऑपरेटर और पानी टंकी के रखरखाव होता है लेकिन ग्रामीण पैसा नही देते है इसके लिए कोई और मद से पैसा नही आता है जिससे इसका रखरखाव किया जा सके वही ऑपरेटर पवन सिंह ने बताया कि करीब 10 महीने से मानदेय नही मिला है।

और जगह जगह लीकेज है पाइपो में टूट फुट हो गई है ग्राम प्रधान द्वारा कई बार अपने पैसे से रिपेयरिंग किया गया , ग्रामपंचायत की मीटिंग भी की गई लेकिन ग्रामीण पैसा नही दे रहे है वही ऑपरेटर पवन सिंह का कहना है कि 10 महीनों से रुका हुआ मानदेय हमे मिलना चाहिए।