हरिहरपुर कजरी महोत्सव का पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

आजमगढ़/संसद वाणी : संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्राइमरी स्कूल प्रांगण हरिहरपुर, आजमगढ़ में आयोजित त्रिद्विवसीय हरिहरपुर कजरी महोत्सव-2024 का पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हरिहरपुर बाल कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना व कजरी गीत तथा हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई है। इसी के साथ ही आज काजल मिश्रा व तनु मिश्रा, गोपाल मिश्र व कृष्णा मिश्र, सुश्री सृष्टि मिश्रा व मोहित मिश्र, सागर मिश्र, उमंग मिश्र व सुश्री वर्षा मिश्र, सुश्री पायल मिश्र व सुश्री शालिनी मिश्र, हर्ष मिश्र व अमन मिश्र, नितेश मिश्र व नमन मिश्र तथा प्रियांश मिश्र व दिव्यांश मिश्र द्वारा अपनी टीम के साथ कजरी महोत्सव की प्रस्तुति की गयी। इसी के साथ हुनर संस्थान आजमगढ़ के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक लोकनृत्य की प्रस्तुति की गईं।


डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आज़ाद भगत सिंह, संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ की कुल सचिव डॉ0 सृष्टि धवन (पीसीएस) द्वारा संयुक्त रूप से कलाकारों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।

More From Author

फर्जी पतों पर बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगी से करीब 02 करोड़ 74 लाख रुपये ट्रांसफर करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *