आजमगढ़/संसद वाणी : फर्जी पतों पर बैंक खाता खुलवाकर अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गैंग के सहयोग से करीब 02 करोड़ 74 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से 03 मोबाइल फोन, 05 एटीएम कार्ड व अन्य कागजात बरामद किया गया है।
बताते चलें कि थाना साइबर क्राइम, जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि दिनांक 25 अगस्त 2024 को साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद आजमगढ़ को शिकायत प्राप्त हुई की जनपद आजमगढ़ के कुछ व्यक्ति जामतारा झारखण्ड के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर फर्जी पते पर फर्जी खाता खुलवाकर फर्जी मोबाइल नंबरों की फिडिंग कराकर साइबर फ्राड का पैसा खाते में मंगवाते हैं तथा पैसों को एटीएम कार्ड से निकालकर कमीशन का 25% रुपया अपने पास रखते हैं तथा बाकी पैसा जामतारा गैंग के विभिन्न बैंक खाते में भेज देते हैं| प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम विमल प्रकाश राय मय टीम द्वारा चेक पोस्ट तिराहा (रानी की सराय) से अभियुक्त मो0 फैसल पुत्र मो0 सिराजुद्दीन पता गोठावं थाना बरदह जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 30 वर्ष व कुलदीप गौतम पुत्र जंत्री नि0 ग्राम नंदनगर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 25 वर्ष को समय करीब 15:30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उनके 03 अन्य साथी पुलिस बल को देखकर मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 03 मोबाइल फोन, 02 पैनकार्ड, 05 आधार कार्ड, 01 आधार कार्ड की छाया प्रति व भिन्न भिन्न खातों की ट्रांजेक्शन सूची (कुल 29 बैंक खातो से 2 करोड़ 74 लाख 14 हजार 695/- रुपये के ट्राजेक्शन का विवरण अंकित हैं), 05 एटीएम कार्ड, 02 एटीएम किट डाक्यूमेन्ट, 01 ड्राइविंग लाइसेन्स, 01 ई-श्रम कार्ड बरामद हुआ।