सोशल मीडिया पर इन दिनों एमपी का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक जीआरपी थाना प्रभारी के ऑफिस में नाबालिग बच्चे और उसकी दादी को बुरी तरह से पिटाई और फिर बाल पकड़ कर जमीन पर घसीटा जाता है. अब इस वीडियो को लेकर राजनीतिक पार्टियां मौजूदा प्रदेश सरकार से सवाल पूछ रही है कि आखिर अत्याचार कब रुकेगा।
मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक जीआरपी थाना प्रभारी के ऑफिस में नाबालिग बच्चे और उसकी दादी के साथ बुरी तरह से मार पिटाई की गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.दरअसल जो वीडियो सामने आया है उसमें झर्रा टिकुरिया निवासी एक बुजुर्ग महिला और उसके पोते को जीआरपी की महिला टीआई और उनका स्टाफ थाने में बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है. इस दौरान जब महिला थाना प्रभारी अरुण वाहने थक जाती है तो फिर इसके बाद उनका स्टाफ दोनों को पीटना शुरू कर देता है.
वहीं एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर मौजूदा प्रदेश सरकार पर अटैक किया है. उधर इस कांग्रेस ने भी सीएम मोहन यादव को घेरते हुए कहा है कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है. कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है.
‘कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार…’
इस पोस्ट में कमलनाथ ने लिखा, ‘कटनी में जीआरपी पुलिस द्वार एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है. यहां रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं. सीएम साहब, कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार’.
बुजुर्ग महिला की डंडे से पिटाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे पिटाई की शुरुआत खुद महिला अधिकारी करती है. एक महिला अधिकारी बुजुर्ग महिला को पहले डंडे से पिटती है फिर उसका बाल पकड़ कर जमीन पर पटकने लगती है. वहीं जब महिला बुजुर्ग गिर जाती है तो उसके पोते को अधिकारी ऐसा ही सलूक करते हैं, उसे भी डंडे से बुरी तरह पीटती है और फिर बाल पकड़कर उसे भी गिरा देती है.
19 आपराधिक मामले दर्ज
फिलहाल मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसआरपी ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने का लाइन अटैच कर दिया है. एसआरपी ने कहा, ‘युवक को निगरानीशुदा बदमाश, जिस पर 19 आपराधिक मामले दर्ज होने की बात आई है’