दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन से हाल ही के समय में अमेरिका के रिश्ते तल्ख हुए हैं जिससे दोनों देशों के ट्रेड में भी कमी आई है, जबकि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार बढ़ा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अमेरिका किस देश से खाने-पीने का क्या सामान मंगवाता है, खासकर भारत से वह खाने का क्या सामान इंपोर्ट करता है.
अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दूर-दूर तक कोई भी देश उसके मुकाबले में नहीं है. मात्र 33.5 करोड़ की आबादी वाला यह देश हर क्षेत्र में अग्रणी है. दुनिया के लगभग हर देश के साथ अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते हैं. एक बड़ा बाजार होने के नाते दुनिया का हर देश अमेरिका के साथ अपना व्यापार बढ़ाना चाहता है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद अमेरिका ज्यादातर चीजें इंपोर्ट करता है. पीने का पानी भी वह फिजी से मंगवाता है. पानी के अलावा वह अपना खाने-पीने का ज्यादातर सामान अपने पड़ोसी देशों कनाडा और मेक्सिकों से मंगवाता है.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन से हाल ही के समय में उसके रिश्ते तल्ख हुए हैं जिससे दोनों देशों के ट्रेड में भी कमी आई है, जबकि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार बढ़ा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अमेरिका किस देश से खाने-पीने का क्या सामान मंगवाता है, खासकर भारत से वह खाने का क्या सामान इंपोर्ट करता है.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक
अमेरिका अपने पड़ोसी देश कनाडा से मशरूम, पशु मीट, सुअर का मीट, मछली, लॉबस्टर, केकड़े, कैनोला ऑयल, गेहूं, मक्का, ओट्स, जो और मैपल सिरप मंगाता है. इसी तरह टमाटर, एवोकाडो, शिमला मिर्च, क्रेनबेरीज, स्ट्रॉबेरीज, रैस्पबेरीज, ककड़ी, ब्रोकोली, तरबूज, आम, एस्पेरेगस, नींबू, प्याज, पालक, लेट्यूस, अखरोट और चीनी का सबसे ज्यादा आयात मेक्सिको से किया जाता है. अमेरिका में भेड़ की सबसे ज्यादा मीट ऑस्ट्रेलिया से आता है जबकि ब्राजील से ओरेंज जूस का सबसे ज्यादा आयात किया जाता है. चीन से सबसे ज्यादा ऐपल जूस और फ्रोजन फिश आती है. चिली से अंगूर और पोल्ट्री का आयात होता है जबकि कोलंबिया से कच्ची कॉफी आती है.
भारत से क्या मंगाता है अमेरिका
कोस्टारिका से अमेरिका अन्नानास मंगवाता है जबकि आइवरी कोस्ट से वह कॉफी बीन्स मंगाता है. ग्वाटेमाला से केला और तरबूज, इंडोनेशिया से पाम ऑयल और कोको बटर. सबसे ज्यादा बटर वह आयरलैंड से मंगाता है.
इटली से ऑलिव ऑयल, सॉस्टेड स्वाइन मीट और चीज. दूध की सप्लाई सबसे ज्यादा न्यूजीलैंड से अमेरिका को की जाती है. नीदरलैंड्स के कोको पाउडर, स्पेन से रिफाइंड ऑलिव ऑयल और स्विटजरलैंड से रोस्टेड कॉफी मंगाता है अमेरिका. इसके अलावा थाईलैंड से अमेरिका चावल मंगाता है. वहीं वियतमान अमेरिका को काली मिर्च और काजू का सबसे बड़ा सप्लायर है.
अब सवाल उठता है कि आखिर अमेरिका भारत से क्या खाने की सामान मंगाता है तो इसका जवाब है झींगा. जी हां भारत अमेरिका को सबसे बड़ा झींगा सप्लायर है. आंकड़ों के मुताबिक भारत ने 2023-24 में अमेरिका को 2,97,571 मीट्रिक टन फ्रोजन झींगे सप्लाई किये. इस दौरान भारत का सीफूड एक्सपोर्ट अपने सर्वोत्तम स्तर पर पहुंच गया था. साल 2023-24 में भारत ने कुल 17,81,602 मीट्रिक टन सीफूड का निर्यात किया था जिसकी कुल कीमत 60,523.89 करोड़ रुपए थी. अमेरिका के बाद चीन, यूरोपीय यूनियन, जापान, मिडिल ईस्ट, साउथईस्ट एशिया भारतीय सीफूड के सबसे बड़े बाजार हैं.