आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में हिंदू रक्षा समिति बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कल विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है। इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में साधु संत भी शामिल होंगे। इस बात की जानकारी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के विभाग प्रचारक ने दी।
आज़मगढ़ जिले के गणेश मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए श्याम नारायण दास ने कहा कि आजमगढ़ की धरती से सनातन प्रेमियों को संदेश देना चाहते हैं यदि हमारे साथ हमारे देश के साथ हमारी संस्कृति और बहन बेटियों के साथ अत्याचार होता तो हमारा वाक्य बदल जाएगा। हम धर्म के साथ समझौता नहीं करेंगे। श्याम नारायण दास ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी देशवासी प्रदेशवासी धन से इस कार्यक्रम में आगे बढ़े। गणेश मंदिर के महंत ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं मंदिरों साधु संतों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। इसके विरोध में 4 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। यह धरना प्रदर्शन इस्लामी देशों के विरुद्ध होगा। रोज-रोज हम लोग पीटे जा रहे हैं और भाईचारे और गंगा जमुना तहजीब से काम नहीं चलेगा। ऐसे में सभी हिंदू समाज के लोगों को बढ़ाकर आगे आना होगा।