एडीजी जोन वाराणसी ने हत्या व लाइसेंसी दुकान पर अपमिश्रित शराब बेचने के मामले में की कार्रवाई।
आजमगढ़/संसद वाणी : वाराणसी जोन के एडीजी ने आजमगढ़ जिले के फूलपुर विधानसभा से सपा विधायक रमाकांत यादव तथा उनके गिरोह के 15 सदस्यों को रजिस्टर्ड किया है। यह गिरोह अब इंटर स्टेट गैंग 42 के नाम से जाना जाएगा। इस गिरोह के सदस्यों पर हत्या और देसी शराब की दुकान पर जहरीली शराब बेचने जैसे जगन्य अपराध करने की आरोप हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रमाकान्त यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को आई.आर. (इन्टर रेन्ज) स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नं.-आई.आर.- 42 होगा। जिसके अन्य सदस्य हैं
- रंगेश यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जौनपुर, 2. सूर्यभान निवासी गुवाई थाना दीदारगंज आजमगढ़, 3. पुनित कुमार यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज आजमगढ़, 4. रामभोज निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला आजमगढ़, 5. अशोक यादव निवासी उतपुर थाना फूलपुर आजमगढ़, 6. मोहम्मद फहीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला आजमगढ़, 7. पंकज यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज आजमगढ़, 8. मो. नदीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला आजमगढ़, 9. मो. कलीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला आजमगढ़, 10. मो. नईम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला आजमगढ़, 11. मो. सलीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला आजमगढ़, 12. सहबाज निवासी माहुल थाना अहरौला आजमगढ़, 13. नसीम नेता उर्फ नसीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला आजमगढ़, 14. रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार निवासी सी.के. 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ वाराणसी, 15. जोयन्ता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल के हैं। वहीं इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों पर अपराधिक विवेचना प्रचलित है, जिसमें कुछ शेष आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी।