पुलिस की छापेमारी में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

तैयार 5 तमंचे, एक चोरी की लाइसेंसी बंदूक, सैकड़ों जिंदा व खाली कारतूस, दो चोरी की बाइक तथा 73 औजार संग गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने अंतर्जनपदीय अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 5 निर्मित हथियार और बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं। जिले की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर यह छापेमारी की गई, जिसमें जिले के स्वाट टीम और सिधारी थाने की पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इस घटना का खुलासा किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अवैध हथियारों में उपयोग होने वाले उपकरणों को कबाड्डी की दुकानों से खरीद लिया करते थे और हथियार बनाकर उन्हें ऑन डिमांड पर बाइक से डिलीवरी करते थे। जिले के एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संजय विश्वकर्मा जहानागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि रविकान्त उर्फ बड़क सिधारी थाना क्षेत्र का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर जिस पर 9 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

इसके साथ रामविलास चौहान, पंकज निषाद और मुंशी राम है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक लाइसेन्सी SBBL बन्दूक ZAROO GUN FACTORY 8178, पांच की संख्या में निर्मित तमंचा, 68 जिन्दा कारतूस, 69 खोखा कारतूस, लोहे का मैगजीन .32 बोर, अर्ध निर्मित तमंचा .315 बोर, अवैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 73 औजार तथा चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के बाद जेल रवाना किया गया।

More From Author

अन्नपूर्णा भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध

पुलिस आयुक्त द्वारा शहर क्षेत्र का प्रातः काल किया गया भ्रमण, पैदल गश्त कर मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से किया संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *