पिंडरा/संसद वाणी : शासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को अपराह्न एसडीएम पिंडरा के नेतृत्व में चारागाह पर अवैध कब्जा जमाए 4 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। जिसकी कीमती डेढ़ करोड़ रुपए बताई जाती है।
पिंडरा तहसील के दिनदासपुर ग्राम सभा मे चारागाह की स्थित आराजी न01204 की 4 एकड़ भूमि पर 40 वर्षो से ग्रामीण अवैध कब्जा कर खेती और सहन के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। जिसे गुरुवार को एसडीएम प्रतिभा मिश्रा व तहसीलदार विकास पांडेय ने राजस्व व पुलिस प्रशासन के उपस्थिति में ट्रैक्टर से जोताई कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया। उक्त जमीन पर दर्ज़नो ग्रामीण 40 वर्षो से खेती कर रहे थे।
एसडीएम पिंडरा ने बताया कि पिंडरा तहसील में जितने भी ग्राम समाज, चारागाह व भीटा पर अवैध कब्जा किये है उन्हें मुक्त कराया जाएगा।