पिंडरा/संसद वाणी : नगर विकास राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर ने कहाकि समाजसेवी का अपना घर नही होता , उसका समाज ही उसका घर होता है। समाज को समय देते हुए पूरा जीवन न्योछावर करने वाले व्यक्ति जीवनपर्यंत समाज के बीच जिंदा रहता है।
उक्त बातें गुरुवार को पिंडरा विस क्षेत्र के रघुनाथपुर में समाजसेवी स्व0 दुर्गा प्रसाद गुप्ता के तेरहवीं पर आयोजित शोक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि समाज को एकजुट करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। गाजीपुर के सदर विधायक जयकिशन साहू ने कहाकि आज समाज के प्रति किये गए कार्यो के बदौलत ही पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से लोग उन्हें श्रद्धा सुमन देने पहुचे है । उनको समाज याद रखेगा। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता हरिलाल साहू व संचालन तेजबहादुर गुप्ता ने किया।
इस दौरान सुरियावां के पूर्व चेयरमैन नंदलाल गुप्ता, केराकत के पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामु गुप्ता, देवकुमार साहू, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, आनंद गुप्ता, अरविंद गांधी, प्रदीप जायसवाल, प्राचार्य लल्लन गुप्ता, एडवोकेट जितेंद गुप्ता,आशीष गुप्ता समेत अनेक लोग ने सभा को संबोधित किया।
इसके पूर्व पूर्वाचल के विविध साहू व तैलिक समाज के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पूर्व लखनऊ से वाराणसी जाते समय पिंडरा में वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामू गुप्ता ने वैश्य समाज के लोगों के साथ उनका स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान वैश्य समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।