आपात काल पर पिंडरा में हुई संगोष्ठी।
पिंडरा/संसद वाणी : विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि आपात काल देश के लिए सबसे काला और लोकतंत्र का हत्या करने वाला दिन रहा। इसकी कल्पना करने भर से लोगों की रूह कांप उठती है।
उक्त बातें मंगलवार को सायंकाल में पिंडरा बाजार स्थित एक लान में आपात काल पर आयोजित संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहाकि आपात काल का दंश झेलने वालों के मस्तिष्क पर आज भी वह आतंक देखा जा सकता है।
जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने आपात काल पर सारगर्भित प्रकाश डाला। वरिष्ठ भाजपा नेता व आपात काल झेलने वाले वंसनारायन पाठक ने आपात काल के समय में भारत के नागरिकों पर हुए अत्याचार को बताया और कहाकि ये ऐसी विभीषिका थी आज भी जब मैं सोचता हूँ तो मेरा रूह कांप जाता हैं।संगोष्ठी में आपातकाल के योद्धाओं में प्रमुख रूप से उपस्थित शिरोमणि मिश्र, मालिक मिश्र, सीएल पटेल, रामशंकर विश्वकर्मा, आनंद दुबे , ऊदल पटेल, संतोष सिंह व राजन सिंह को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ जेपी दुबे व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह ने दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चारों मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक, सरमेश सिंग, अजय पटेल, अरविंद मिश्रा, रमेश पटेल, अभिषेक राजपूत अनेक कार्यकर्ता रहे।