रोडवेज परिसर में यात्रियों के लिए रैन बसेरा खुलवाने का दिया निर्देश
आजमगढ़/संसद वाणी : ठंडक ने जहां अब दस्तक दे दिया है, जहां भोर से लेकर सुबह तथा शाम में ठंड बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शासन के निर्देश पर ठंड और गलन को देखते हुए आजमगढ़ जिले के प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने संयुक्त रूप से जिले के नगर पालिका क्षेत्र में बनाये गये विभिन्न रेन बसेरा स्थल रिक्शा स्टैंड, रोडवेज, जिला महिला चिकित्सालय, मंडलीय/जिला चिकित्सालय एवं अन्य प्रमुख स्थानों सहित अलाव को लेकर निरीक्षण किया।
शासन के निर्देश पर जिले के आला अधिकारियों ने बीती आज रात ठंडक को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का निर्देश है कि शहर के विभिन्न स्थानों एवं सभी तहसील क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान बाहर सोना न पाये। इसी के दृष्टिगत शहर में जो रेन बसेरे हैं वह फंक्शनल हो और जो मूलभूत आवश्यकताएं वहां पर सुलभ हो। निरीक्षण के दौरान रिक्शा स्टैंड रेन बसेरा पर लाइट की कमी को लेकर निर्देशित किया गया है। वहीं रोडवेज पर निरीक्षण के दौरान कुछ यात्री जमीन पर ही सोए पाए जाने पर उन्होंने रोडवेज विभाग के RM को निर्देशित किया कि अपने रंग बसेरा को संचालित कर लें। ठंडा को लेकर राजस्व विभाग द्वारा कंबल का हर वर्ष वितरित किया जाता है, इस वर्ष भी कंबल वितरित किया जायेगा।