संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत..

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है, जहां आज मासूम भाई-बहन की लाश ताल में उतराए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। दोनों मासूम एक दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। घटना से मृतक परिजनों में कोहराम मच गया।

आजमगढ़ जिले में रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव निवासी अरहमा उम्र लगभग 6 वर्ष और अब्दुल वदूद उम्र लगभग 3 वर्ष पुत्र मोहम्मद तालिब बीते गुरुवार की सुबह में रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे। जिन्हें देर शाम तक खोजा गया लेकिन वह नहीं मिले, परिजनों ने इसकी सूचना लिखित तौर पर रौनापार थाने पर दी।

पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल में जुटी थी। आज शुक्रवार को सोन बुजुर्ग गांव से लगभग सौ मीटर दूर स्थित तालाब के पानी में भाई-बहन का शव उतराया हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टिया दोनों बच्चों की डूबने से ही मौत हुई है, कहीं शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जो भी साक्ष्य संकलन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उस आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।

More From Author

पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष, महामंत्री व उपाध्यक्ष के लिए होगी सीधी टक्कर

वृद्धा आश्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल व गोविंद वृद्धा आश्रम के प्रबंधक ने भीषण ठंड में वृद्धजनों को किया अंग वस्त्र वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *