चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र की गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा शिवरामपुर निवासी कौशल मौर्या पुत्र नींबू लाल मौर्या उम्र लगभग 28 वर्ष पलीपट्टी चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया जहां पर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय भिजवाया गया जहां पर गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे उचित इलाज हेतु शहर रेफर किया गया जहां पर इलाज के दौरान उसे व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
परिवार वालों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया इसके बाद परिवार वालों के द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई को लेकर स्थानिक पुलिस चौकी का भी घेराव करने का कोशिश किया गया और स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी तरह समझ कर मामले को शांत कराया गया।