आजमगढ़/संसद वाणी : इस्कॉन सेंटर आजमगढ़ इकाई द्वारा जगन्नाथ यात्रा जो आगामी 7 जुलाई दिन रविवार को मनाई जाएगी उस कार्यक्रम के क्रम में गौरी शंकर घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी का जलाभिषेक के साथ स्नान कराया गया। जिसमें इस्कॉन के भक्तगण के अलावा भारी संख्या में सैकड़ो भक्तों ने जलाभिषेक किया एवं महाप्रसाद ग्रहण किया
श्री जगन्नाथ जी स्नान यात्रा आजमगढ़ इस्कॉन सेंटर के तत्वाधान में आजमगढ़ में पहली बार श्री जगन्नाथ जी का स्नान यात्रा मनाया गया इसमें आजमगढ़ के भक्तों ने चढ़ बढ़ के हिस्सा लिया साथ ही साथ महामंत्र कीर्तन का भी भक्तों ने आनंद उठाया इस्कॉन सेंटर के प्रभारी ओजस्वी गोविंद दास प्रभु जी ने आजमगढ़ के समस्त जनपद वासियों से आग्रह किया कि आगामी 5 जुलाई 6 जुलाई 2024 को बिहारी जी का मंदिर गोला में श्री जगन्नाथ जी लीला पर कथा आयोजन किया गया है और 7 जुलाई दिन रविवार को गौरी शंकर घाट से सायंकाल 4:30 जगन्नाथ जी का रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली जाएगी। कृपया आप समस्त जनपद वासियो से निवेदन हैँ कृपया रथ यात्रा मे जरुर हिस्सा ले और तीनों दिन महाप्रसाद भंडारा का आनंद उठाएं।