वाराणसी/संसद वाणी : जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा और उनकी टीम ने मुखबिर कि सुचना पर महीनों से फरार चल रहे 25000 हजार के इनामिया गौ तस्कर को नक्खी घाट क्रासिंग मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रामानंद शर्मा उर्फ़ अंकित शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा थाना दुर्गावती, कैमूर जिला भभुवा का रहने वाला है विगत 31/07/2024 को अभियुक्त एक गाड़ी मे 6 गाय और 2 बछड़े लाद कर जा रहा था तभी थाना अंतर्गत चेकिंग कर रहे पुलिस बल को देखकर अभियुक्त गाड़ी छोड़ कर भाग गया जिसके बाद अंकित शर्मा पर जैतपुरा थाने मे गौ तस्करी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तभी से वह फरार चल रहा था दिनांक 27/09/2024 को मुखबिर कि सुचना पर उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, उपनिरीक्ष सुधीर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक श्यामलाल सरोज आदि रहे।
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य शत प्रतिशत हो पूर्ण– एसडीएम
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
शीत लहर में ग्राम प्रधान टिसौरा ने जगह जगह जलवाया अलाव
Posted by
Mahesh Yadav