बलिया, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे (बिहार यूपी बार्डर) पर आजमगढ़ सम्भाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों के साथ संयुक्त प्रवर्तन ने की कार्यवाही

आजमगढ़/संसद वाणी :परिवहन आयुक्त कार्यालय से आदेश के क्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),आजमगढ़, डॉ आर एन चौधरी द्वारा बलिया, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे (बिहार यूपी बार्डर) पर आजमगढ़ सम्भाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों के साथ संयुक्त प्रवर्तन कार्यवाही करायी गयी। उक्त जॉइंट ऑपरेशन में दो बसों को बलिया-बिहार बार्डर से लाकर परिवहन निगम्, आजमगढ़ के कार्यशाला में बन्द किया गया। बस संख्या UP63AT4188 की परमिट समाप्त है तथा बस संख्या UP75AT5309 की फिटनेस व परमिट दोनों समाप्त है। दोनों बसों में लगभग 150 यात्री सवार थे। क्षेत्रीय प्रवन्धक, उ०प्र०रा०स० परिवहन निगम, आजमगढ़ से सामंजस्य स्थापित कर निगम की बसों की व्यवस्था कर, यात्रियों को उनके गन्तव्य के लिये रवाना किया गया।

बताते चले कि उक्त अभियान में आरटीओ (प्रवर्तन), डॉ आरएन चौधरी के साथ एआरटीओ (प्रवर्तन), आजमगढ़ अतुल कुमार यादव, एआरटीओ मऊ, सुहेल अहमद, एआरटीओ बलिया, अरुण कुमार, यात्रीकर अधिकारी मऊ, अरविन्द जैसल, यात्रीकर अधिकारी बलिया, आरपी गौतम एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहें।

More From Author

वाराणसी पुलिस आयुक्त के द्वारा स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ की गई बैठक

आम रास्ता पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *