आजमगढ़/संसद वाणी : मंडलीय जिला चिकित्सालय में मेडिको लीगल केस में यहां भर्ती होकर मुआयना करने के लिए आए मरीजों को कई दिनों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में तीन पद स्वीकृत होने के बाद भी एक भी रेडियोलॉजिस्ट ना होने के चलते मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है। खास बात है कि मारपीट व अन्य अपराध के मामले में घायल होने वाले पीड़ितों को पुलिस यहां मुआयना के लिए भेजती है। लेकिन अस्पताल में एक्स-रे व सोनोग्राफी जैसी सुविधाओं का लाभ उनको नहीं मिल पा रहा है। गंभीर चोट के मामले में रिपोर्ट नहीं बन पा रही है। स्टाफ द्वारा कह दिया जा रहा है कि यहां कोई रेडियोलॉजिस्ट नहीं है।
रेडियोलॉजिस्ट ना होने के चलते रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती ऐसे कई मरीज को रुकना पड़ जा रहा है जिसके चलते वार्ड में बेड भी खाली नहीं हो पा रहे हैं और कई बार पुरुष मरीजों को महिला जनरल वार्ड में भर्ती करना पड़ रहा है। वही मामले में चांदपट्टी के जिला पंचायत सदस्य कुर्बान आजमी ने समस्या को उठाते हुए मामले का हल निकालने की मांग की है। मरीज से छुटकारा पाने के लिए उनको रेफर करने की भी यहां कोशिश की जा रही।