वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशावल व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस व क्राईम टीम काशी जोन के संयुक्त टीम द्वारा थाना सिगरा से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. शनी धरकार पुत्र दूधनाथ धरकार निवासी सायर माता कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र-20 वर्ष, 2. समीर सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका बीएचयू जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष को सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरणः-
दिनांक 15/06/2024 को आवेदक अमित पाण्डेय पुत्र स्व0 मनोज कुमार पाण्डेय निवासी प्लाट सं0 41, चन्द्रिका नगर कालोनी, थाना सिगरा, वाराणसी द्वारा इस आशय कि सूचना दिया गया कि आवेदक का पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियों में गाजियाबाद गया हुआ था। आवेदक के किरायेदार देवाशीष देवनाथ ने सांय फोन पर आवेदक को सूचना दिया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है जिस पर आवेदन ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना देने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं होने के कारण थाना प्रभारी सिगरा को सूचना दिया। सूचना के उपरान्त थाना सिगरा कि पुलिस मौके पर गयी।गाजियाबाद से वाराणसी आया तो ज्ञात हुआ कि घर में चोरी हो गई है। नगद लगभग 3 से 4 लाख चोरी हो गया है साथ में परिवार के पुराने गहने, जेवरात क्रमशः सोने की मोटी करधनी, सोने के दो हार, सोने के सेट, सोने का झुमका व मांग टीका, कान की सोने की बाली और टपस, चांदी की मोटी करधनी, आदि कीमती समान चोरी हो गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज है ।
अलग- अलग पूछतांछ पर अभियुक्तगण शनी धरकार, समीर सोनकर उपरोक्त बता रहे हैं कि साहब हम लोग अपनी लाईफ स्टाईल मेन्टेन करने के लिए चोरी करते हैं और आपस में मिले धन व रूपयों को बांट लेते हैं। साहब हम लोग इसके पहले भी कई चोरिया किये हैं । साहब हम लोग इसके पहले भी जेल जा चुके हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछतांछ की जा रही है और भी अभियोगों के अनावरण की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here