पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि काशी द्वार योजना बिना किसानों के सहमति से नही ली जाएगी। यदि किसानों की सहमति नही मिली तो योजना रद्द होगी। इसपर राजीनीति करने वाले बक्शे नही जाएंगे।
उक्त बातें गुरुवार को पिंडरा तहसील सभागार में सायंकाल में मानापुर में जंगल की जमीन पर बसे लोगों को आवासीय पट्टा आवंटन पत्र वितरित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उक्त योजना स्थगित की गई है। यह योजना जनता और किसानों के ऊपर निर्भर है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि लोग बहकावे में न आये, विकास के प्रति समर्पण का भाव रखे। इस दौरान मानापुर में 72 बीघे जंगल की जमीन पर बसे किसानों को बेदखल हुए भूमिहीन 17 किसानों को आवासीय पट्टा के आवंटन पत्र स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें 8 लोगों को गुरुवार को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस दौरान एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, एसीपी प्रतीक कुमार, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, श्वेता सिंह, जिला महामंत्री डॉ जेपी दुबे, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, अभिषेक राजपूत, मनीष पाठक, अजय पटेल, अरविंद मिश्रा, अनुज सिंह, अमर सिंह गुड्डू, अतुल रावत, ग्राम प्रधान राजेन्द्र पटेल समेत अनेक तहसील के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।