पिंडरा/संसद वाणी : भारत रत्न पदमश्री टाटा समूह के चेयरमैन व पदम् विभूषण से सम्मानित डा0 रतन टाटा के निधन पर गुरुवार को फूलपुर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी और सदस्यो ने पौधरोपण व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। व्यापारियों ने कहाकि जिस प्रकार रतन टाटा ने भारत के विकास को ऊर्जा देते रहे उसी प्रकार जब पौधा बड़ा हो जाए तो पूरे भारत को ऑक्सीजन प्रदान करता रहे। वृक्षारोपण दौरान फूलपुर वन वनसंरक्षक प्रभारी रमाशंकर यादव और फूलपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल सपालू , भानू सेठ, सोनू सेठ, विक्की गोंड, संतोष अग्रहरी, कमलेश मोदनवाल, भरत जायसवाल, सोनू गुप्ता, अविनाश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, शिवम अग्रहरी, जेपी पटेल, गोलू,अमित, राजू, शानू,कल्लू समेत अनेक व्यापारी रहे।
