पीएम आवास योजना से हर पात्र हो आच्छादित- रविशंकर सिंह

0
151

पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय मंगारी पर बैठक हुई। जिसमें आवास, आयुष्मान कार्ड, विधवा, वृद्धा पेंशन की समीक्षा के साथ निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य मे शिथिलता बरतने वाले सचिवों को सख्त निर्देश दिए गए।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा व ब्लॉक प्रमुख संरक्षक रविशंकर की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य को हर हाल में 20 अक्टूबर तक पूर्व करने व 70 वर्ष से उम्र के वृद्धजन को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने, विधवा, वृद्धा व दिव्यांग के पेंशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के सचिवों को निर्देश दिए गए कि किसी भी हाल में अपात्र न चुने जाए।

समीक्षा के दौरान बीडीओ छोटेलाल तिवारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहाकि यह योजना से पात्रों को आच्छादित करने का जो लक्ष्य निर्धारित है उसे सचिव समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।
इस दौरान एडीओ एसटी कैलाश यादव, एडीओ कृषि राहुल यादव, लेखाकार बृजेश पांडेय, अनिल चौबे निहाल पाठक, मनीष पाठक ,अरविंद पटेल एकनाथ राजभर, अमित पटेल ,राजेश राजभर, संतोष सिंह के अलावा ग्राम प्रधान व बीडीसी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here