वाराणसी/संसद वाणी : काशी की कोतवाल बाबा काल भैरव के स्वर्ण रजत प्रतिमा का आज शोभायात्रा चौखंबा स्थित काट की हवेली से आरंभ होकर विशेश्वरगंज, दारानगर, मैदागिन, बुलानाला होते हुए राजा दरवाजा ठठेरी बाजार होते हुए वापस काल भैरव मंदिर पर पहुंची शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया उसी क्रम में बुलानाला पर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री शैलेश वर्मा द्वारा बाबा का भव्य आरती पूजन किया गया वह भक्त जनों को प्रसाद वितरण किया गया शैलेश वर्मा ने बताया कि यह शोभायात्रा रथ यात्रा मेला के प्रथम निकाला जाता है और शहर में भ्रमण कर जनता को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है शैलेश वर्मा ने बताया कि यह शोभायात्रा 71 वर्ष से निकल जा रही है वहीं भोजपुरी समाज के उपाध्यक्ष अरुण पांडे ने बताया कि यह शोभायात्रा के दर्शन मात्र से ही सभी प्रकार के रोग से मुक्ति मिलती है तथा घर में धन-धान पुत्र पोत्र की बढ़ोतरी होती है

जिसमें मुख्य रूप से शैलेश वर्मा, अरुण पांडे, उज्जवल वर्मा, नमामि गंगे सहसंयोजक भुवन नारायण सिंह, अनुज गौतम, घनश्याम सेठ, नीरज सिंह, अभिषेक जायसवाल, विष्णु, अंकित, नवलेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here