वाराणसी/संसद वाणी : लायन्स क्लब की बनारस शाखा का द्वितीय अधिष्ठापन समारोह ला. जनार्दन प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ला बलबीर सिंह बग्गा, मंडलाध्यक्ष ने क्लब के सेवा कार्यों पर विस्तार से अपनी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। उपमंडलाध्यक्ष प्रथम ला अर्पणधर दूबे ने 15 नए सदस्यों को क्लब में सदस्यता ग्रहण कराई। भूपू मंडलाध्यक्ष ला. विरेंद्र गोयल ने क्लब के अध्यक्ष ला. राहुल गुप्ता, अन्य पदाधिकारियों और पूरे बोर्ड को शपथ दिलाई और अधिष्ठापन संपन्न कराया व उन्हें पद की गरिमा के अनुरूप लायन्स क्लब के उद्देश्य और विज़न के प्रति उनकी भूमिका के लिए प्रेरित किया।
इससे पहले पूर्वमंडलाध्यक्ष ला.जे एन श्रीवास्तव ने क्लब के अंतरराष्ट्रीय सेवा कार्यों, उद्देश्य और कार्य प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला और समाज के सेवाभावी सज्जनों को अधिक से अधिक संख्या में लायंसवाद से जोड़ने की अपील की। विशिष्ट अतिथि उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय ला. उदय चंदानी ने चार्टर अध्यक्ष और चार्टर सदस्यों का सम्मान किया। रात्रि भोज के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ला. बी एन शुक्ला, बनवारी सिंह, सचिव राजकुमार, कन्हैया सेठ, दिनेश सोनकर ला.लेडी माया शुक्ला, यमुना सिंह, निशी आर कुमार, स्वेता गुप्ता सहित तमाम महिलाएं उपस्थित थी।