संवाददाता:- प्रहलाद पांडेय
वाराणसी/संसद वाणी :- अतिक्रमण मुक्त अभियान मे लंका पुलिस प्रथम स्थान पर है। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा अभियान शुरू होने के एक हफ्ते बाद भी सक्रिय दिखाई देते नजर आ रहे है। लगातार फ़ोर्स के साथ गस्त कर क्षेत्र मे अतिक्रमण हटवा रहे है और बेतीतर खड़ी वाहनों का चालान भी कर रहे है। स्थानीय लोगो के शिकायत पर शीतला माता मंदिर के पास अवैध रूप से लगे चाय कि दुकानों को हटाया गया। स्थानीय लोगो के अनुसार शीतला माता मंदिर के पास चाय पान कि दुकानों पर काफ़ी संख्या मे लड़के इक्क्ठा होते है और नशा करते है और आये दिन मार पिट कि शिकायत आती रहती है जिससे स्थानीय लोगो और आने जाने वालो को जाम कि समस्या होती है।
इसी शिकायत पर आज दिनांक 13/09/2024 को लंका प्रभारी अपनी फ़ोर्स के साथ वहाँ अवैध रूप से लगी सभी दुकानों को हटवा दिया। इस कार्यवाही से वहाँ कि जनता ने प्रभारी शिवाकांत मिश्रा कि खूब सराहना कि और कहा कि कई सालो से इसकी शिकायत होती थी पर कार्यवाही नहीं हो पाती थी। वहीँ लंका पर गस्त करते हुवे लंका चैाराहे पर एक कार मे बीयर पीते हुवे 3 लड़को को पकड़ा गया और एक फरार हो गया।