भाजपा प्रत्याशी निरहुआ के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, अपर्णा यादव भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह समेत कई रहे शामिल

छठवें चरण के मतदान के लिए आजमगढ़ में प्रचार खत्म

राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी : आजमगढ़ में छठवें चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों की तरफ से रोड शो का आयोजन हुआ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का रोड शो हर्रा की चुंगी से निकला जो सिविल लाइंस तक पहुंचा। वहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के समर्थन में रोड शो सिधारी क्षेत्र के हाइडिल के समीप से निकला। रोड शो में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, अखिलेश यादव के परिवार की अपर्णा यादव, भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, अरविंद अकेला कल्लू मौजूद रहे। भारी ताम-धाम किसके साथ निकले रोड शो के दौरान वहीं शहर पूरा दिन जाम की भेंट चढ़ गया।

भाजपा का रोड शो सिधारी क्षेत्र से निकलकर सिधारी पुल, डीएवी, काली चौरा होते हुए हाफिजपुर तक पहुंचा। जिस प्रकार से प्रत्याशियों ने स्टार कलाकारों व वीआईपी नेताओं के साथ रोड शो किया उसको लेकर जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड पड़ी थी। वही जाम में फंसे लोगों की खूब फजीहत भी हुई। शाम 5 बजे के बाद प्रचार खत्म हो गया।

More From Author

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर आयोजित बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में चमका पिंडरा का विवेक

महिलाओं के सुरक्षा को लेकर लगाया गया चौपाल, किया गया जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *