Monday, April 21, 2025
HomeNewsकुवैत में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा, 4 भारतीयों समेत 40...

कुवैत में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा, 4 भारतीयों समेत 40 लोगों की हुई मौत

Fire in Kuwait: कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग से भारी तबाही मची है. 40 लोगों की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है. मृतकों में 4 भारतीय नागरिकों के शामिल होने की भी खबर है. आग पर काबू पाने पा लिया गया है. आग लगने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ ही हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है. भारत के विदेश राज्य मंत्री कुवैत के लिए रवाना हो चुके हैं.

कुवैत की एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर के एक इमारत में आग लगने से 40 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 4 भारतीय भी शामिल हैं. इस दुखद घटना ने लोगों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उस बिल्डिंग में मलयालम आबादी वाले लोग ज्यादा रहते हैं. इस हादसे में शामिल 4 भारतीय मृतकों में से 2 तमिलनाडु और दो नॉर्थ इंडिया के बताए जा रहे हैं.  हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर ने सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधितों को पूरी सहायता प्रदान करेगा. भारत के विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हुए हैं.

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस हादसे में घायल हुए अब तक 50 से ज्यादा लोगों को  अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. उनका इलाज चल रहा है. कुछ घायलों की हालात बहुत ही गंभीर बताई जा रही है. 

पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- “कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments