पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के थाना गांव निवासी डिंगूर वनवासी 50 वर्ष की सर्पदंश के चलते मौत हो गई।
शनिवार की अलसुबह वह अपने मड़ई में सोया था तभी सर्प ने दंश लिया। परिजन उसे झाड़फूंक के लिए कई जगह ले गए लेकिन बच नही पाया। देर शाम परिजन शव का दाह संस्कार किया। वही सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल कपीस तिवारी मौके पर पहुच कर कागजी कार्रवाई पूरी की।