स्टार होम इंग्लिश स्कूल के आशुतोष यादव ने जीता गोल्ड

विश्वनाथ प्रताप सिंह

वाराणसी/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन व वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सनबीम स्कूल सारनाथ में ओपन डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन
वाराणसी। बताते चले कि वाराणसी जनपद के आशापुर में स्थित सनबीम स्कूल सारनाथ में उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन व वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में ओपन डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक हर्ष मधोक के कर कमलों द्वारा किया गया। जहां जनपद सहित गैर जनपद के कुल 80 विद्यालयों के सभी आयु वर्ग के लगभग 500 स्केटर बच्चों ने प्रतिभाग किया।

वहीं विद्यालय के निदेशक हर्ष मधोक के द्वारा अपने सम्बोधन में बच्चों के अन्दर खेल भावना को जागृत किया गया तथा कहा गया कि शारिरिक व मानसिक विकास के लिये खेल ही एकमात्र संजीवनी का कार्य करती है। खेल में हार जीत तो होती रहती है मगर एक खिलाड़ी को अपना परफार्मेंस पूरी इमानदारी व कर्मठता के साथ करनी चाहिये। हार बुरी चीज नहीं है बल्कि वो हमारी कमियों को पूरा करने की सीख देती है। इसी क्रम में स्टार होम इंग्लिश स्कूल के छात्र आशुतोष यादव ने 14-17 आयु वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल जीता जिसके लिये उपस्थित अतिथियों व वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा बधाई भी दी गयी। उक्त अवसर पर तनुजा सिंह प्रधानाचार्या सनबीम स्कूल सारनाथ के साथ ही वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी व स्केटिंग कोच मोहम्मद सईद, इन्तेजार मेहंदी व सरफराज अहमद के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here