विज्ञान प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी और वाराणसी रोपवे का मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी का आकर्षण रहा ड्रोन

पिंडरा/संसद वाणी : बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नही होती, बल्कि जरूरत है उन्हें मंच मिलने की। कुछ ऐसा ही छात्रो ने विज्ञान प्रदर्शनी कर दिखाया, जिसे देख लोग भावी वैज्ञानिक होने की संज्ञा देने लगे। अवसर था फुलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का।
छात्रों ने प्रदर्शनी में वाराणसी स्मार्ट सिटी से लगायत रोपे वे का प्रदर्शन कर स्मार्ट सिटी के कल्पना को साकार करते दिखाया तो कुछ छात्रों ने शहरीकरण के दौड़ में प्रदूषित हो रहे शहर को प्रदूषण मुक्त करने का मॉडल प्रस्तुत कर अचंभित किया। छात्राओ ने सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा (प्रकाश) का प्रयोग जीवन शैली व बिजली के खपत कम करने का माडल प्रस्तुत किया। इसी तरह किसी ने जैविक खेती, अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण, पृथ्वी बचाओ, जल बचाओ पर आधरित मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। यही नही कक्षा 10 के छात्र अखिल व निशांत ने एक लाख रुपये की कीमत वाली ड्रोन उड़ाकर लोगों को अचंभित कर दिया। छात्रो ने बताया कि यह ड्रोन अभी 2 किमी तक की दूरी तय करेगा, हम 30 किमी दूरी तक दवाएं व अन्य सामान भेजने का काम भविष्य में ड्रोन के जरिये करने पर काम करेंगे।
वही विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने किया और छात्रों के प्रतिभा का सराहना करते हुए कहा कि गांवों में इस तरह का प्रतिभा का होना गर्व की बात है। वही प्रबंधक संजीव सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी में आये लोगों का स्वागत करते हुए कहाकि प्रदर्शनी में छात्र व छत्राओ ने मॉडल प्रस्तुत किया वह उनकी लगन व प्रतिभा का प्रदर्शित करता है। संचालन प्रिंसिपल रामानुज सिंह व धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल सन्तोष ने दिया।
इस दौरान दिनेश सिंह, विशाल सिंह, सुरेश यादव, नीलम मौर्य, दीपमाला, नाहिद खा, ताहिर कहा, पूनम सिंह, आरती सिंह, पूजा शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, उमेश सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

More From Author

जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

दबंगो ने मेड़बन्धी के दौरान लगे पिलर गिराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *