भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव में हंगामा, कार्यकर्ताओ ने लगाए गम्भीर आरोप

पिंडरा/संसद वाणी : भाजपा के पिंडरा मंडल अध्यक्ष चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया और एक दूसरे पर अध्यक्ष थोपने का आरोप लगाया। जिससे माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिंडरा बाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि सदस्य के चुनाव के लिए बूथ अध्यक्षो की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे दर्ज़नो कार्यकर्ता पहुच गए और मण्डल अध्यक्ष के लिए नामांकन करने के साथ चुनाव कराने की मांग करने लगे। जिसे चुनाव अधिकारी द्वारा इनकार करने पर माहौल गरमा गया और कार्यकर्ता चुनाव के निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगाने लगे। कार्यकर्ता विकास सिंह, इंद्रेश पाठक, राजेश राजभर व राहुल चौहान समेत अनेक कार्यकर्ता चुनाव पर पक्षपात करने का आरोप लगाने लगे । जिसपर चुनाव अधिकारी ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। गहमा गहमी के बीच पिंडरा मण्डल अध्यक्ष के लिए 9 तथा जिला प्रतिनिधि के लिए 3 पर्चे दाखिल हुए। आरोप प्रत्यारोप के चलते कोई निर्णय नही हो सका।
वही चुनाव अधिकारी व काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने बताया कि आज केवल नामांकन पत्र दाखिला का कार्यक्रम था। अधिक पर्चे दाखिल होने से अब निर्णय बाद में होगा। जबकि कुछ लोग तुरंत निर्णय चाहते थे।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता वंशनरायन पाठक, सन्तोष सिंह, मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक, अभिषेक राजपूत, अंशु चौबे, सुधीर सिंह, सुनील पटेल, वंशनरायन पटेल समेत दर्ज़नो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More From Author

दबंगो ने मेड़बन्धी के दौरान लगे पिलर गिराया

अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था द्वारा बस स्टैण्ड (रोडवेज) किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *