- वरिष्ठ नागरिक स्व. सुनीता पवार के हत्या के आरोपी को सावर्डे पुलिस ने धर दबोचा..
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग…
- हत्या के आरोपी का अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्यवाही कर बंगला ध्वस्त की मांग की गई..
मुम्बई/वशिष्ठ वाणी: नांदगाव गोसाविवाडी से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। स्व. सुनीता परशुराम पवार की उम्र 65, परशुराम दाजी पवार जो रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की पत्नी थी। अपने पति के साथ गांव मे रहते थे। उनका पुत्र सतीश पवार मुंबई पोलीस दल में कार्यरत हैं। घटना 27 अगस्त 2024 की हैं। दहीहंडी का उत्सव गांव में होने के कारण स्वर्गीय सुनीता पवार के पति गांव में गए थे। घर में सुनीता पवार अकेली थी। शाम को घर में लौट कर घर में अंधेरा देखकर पति परशुराम पवार डर गए थे। लाईट चालू कर देखते ही वह डर गए, जमीन पर पत्नी खून से लथपथ थी। उन्होंने जल्द ही पुलिस को संपर्क करके घटना की जानकारी दी। सावर्डे पोलीस ने इस घटना को गंभीरता से लेकर श्वान के माध्यम से 24 घंटे के अंदर आरोपी स्वप्निल खातू को धर दबोचा.
स्व. सुनीता पवार
आरोपी हत्यारा स्वप्निल खातू मुंबई के घाटकोपर में रहता था। बेस्ट मे ड्राइवर काम करता था, और गांव मे घर के बाजू मे पड़ोसी था। मंगलवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मामुली विवाद के कारण, घर में आकर स्व. सुनीता पवार के सर पर भरा हुवा सिलेंडर फेक कर हत्या करके शरीर पर धारण सारे सोने के ज्वेलरी को चुरा कर भाग गया। यह घटना सावर्डे पोलीस थाना मे 75/2024. क 103, 311, 333 दर्ज की गयी हैं। स्व. सुनीता पवार के हत्या से घर में सब दुःख का माहौल हो चुका हैं।
मुंबई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी स्वप्निल खातू को धर दबोचा.
मुंबई पुलिस दल मे कार्यरत पुत्र सतीश पवार ने प्रशासन से हत्या के आरोपी स्वप्निल खातू का अवैध नांदगाव गोसाविवाडी में हो रहे।
अवैध बंगले के निर्माण पर बुलडोजर कार्यवाही कर कार्यवाही की मागं की हैं।