कोर्ट के आदेश पर डेढ़ साल बाद हत्या का मुकदमा दर्ज

पिंडरा/संसद वाणी : अपर सिविल जज प्रकिया डिवीजन द्रुतगामी कोर्ट के आदेश पर फुलपुर पुलिस ने घटना के डेढ़ साल बाद तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

फुलपुर के कठिराव निवासी राकेश दूबे ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया था कि उसके पुत्र कल्पेश दुबे को एयरपोर्ट में काम करते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जबकि कुछ देर पहले हम उसे एयरपोर्ट छोड़ कर आये थे। वह ठीकेदारी के तहत सीसीटीवी में काम करता था।

कल्पेश ने अपने माध्यम से अशोक सिंह निवासी सगुनहा बड़ागाँव और रवि तिवारी और असलम पता अज्ञात को कुछ लड़कों को नौकरी दिलाने के लिए रुपये दिलवाए थे। जब नौकरी नही लगवा पाया तो वह उनसे रुपये मांगने लगा।

जिसपर एक षड्यंत्र के तहत 15 जून 2023 को जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अशोक सिंह, रवि तिवारी व असलम के खिलाफ भा0द0 वि0 की धारा 302,120 बी व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।

More From Author

प्राथमिक विद्यालय मंगारी में महिला सशक्तिकरण को लेकर हुई चर्चा

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाशोत्सव पर सहज पाठ की समाप्ति उपरांत हुआ कड़ाह प्रसाद का वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *