आयुष्मान भारत योजना के तहत उम्र के दायरों को बढ़ा दिया गया है. अब इस स्कीम का लाभ 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा. सरकार के मुताबिक 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसमें देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार शामिल हैं.सरकार के मुताबिक 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, वे इस योजना का फायदा उठा सकेंगे.
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को और विस्तार दे दिया है. अब इस योजना के तहत 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है. बीते बुधवार को मोदी कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दी है.
सरकार के मुताबिक 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसमें देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि शुरुआत में इस योजना के लिए 3,437 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जैसे-जैसे लोग इस योजना से जुड़ेंगे. इसके दायरे को बढ़ावा दिया जाएगा.
70+ के सभी लोगों को मिलेगा इस कार्ड का लाभ
सरकार के मुताबिक 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, वे इस योजना का फायदा उठा सकेंगे. उनके लिए एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा.अगर कोई बुर्जुग पहले से किसी हेल्थ इंश्योरेंस योजना का फायदा उठा रहे हैं तो वह अपनी मौजूदा योजना या फिर आयुष्मान भारत स्कीम का चयन कर सकते हैं.
आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना
बता दें कि आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जिसके तहत देश के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को हर साल 5 लाख रूपये तक की फ्री में इलाज की सुविधा दी जाती है.
कब शुरू हुई थी आयुष्मान भारत योजना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत केंद्र सरकार ने इस योजना साल 2017 में शुरू की थी लेकिन पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य इस योजना को मानने से इनकार कर रहे हैं और राज्य में खुद अपनी योजना चला रहे हैं. इस योजना के तहत देश भर के सिलेक्टेड सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है. भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भी इस योजना के तहत भुगतान का प्रावधान है.
आयुष्मान योजना कार्ड से क्या-क्या होता है कवर
इस आयुष्मान योजना के तहत किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद में खर्च इसके माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. इस कार्ड से ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च इसमें कवर होता है. सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज जैसी चीजें इसमें शामिल हैं. इस योजना के तहत अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं.