पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव स्थित एग्रो पार्क के सामने निर्माणाधीन प्लॉट में लगे लगभग दो लाख रुपए के सोलर पैनल व स्टार्टर व पम्प को बीती रात चोरों ने चुरा लिया।
फूलपुर पुलिस को दिए तहरीर में प्लाट के मालिक संजीव सिंह ने आरोप लगाया कि बीती रात चोरों ने मेरे निर्माणाधीन परिसर में लगे 9 सोलर पैनल, स्टार्टर व एक वाटर पम्प चुरा ले गए ।जिसकी कीमत एक लाख 80 हजार रुपए है। इसके पूर्व भी एक स्टार्टर व चार सोलर पैनल चोरी हुआ था। जिसमे दो दिन बाद चार पैनल मिल गया।
पीड़ित ने बताया कि तहरीर देने थाने पहुचे तो करखियाव चौकी भेजा गया और जब करखियाव चौकी पहुचे तो कहा गया बाद में आइए चौकी इंचार्ज इस समय नही है। कोई पुलिसकर्मी जांच करने तक नही पहुचा। घटना चौकी के सामने ही दूसरे छोर पर हुई है। पीड़ित ने मुकदमा न लिखने पर उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने की बात कही।