पिंडरा/संसद वाणी : सिंधोरा स्थित एस एस कांवेंट स्कूल में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमे छात्रों ने अपने द्वारा बनाए गए माडल श्रीराम मंदिर, चंद्रयान, ह्यूमन नर्वस सिस्टम, हृदय माडल, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, अर्थ क्विक इंडिकेटर, हिमो डायलिसिस, तथा रंगोली समेत अनेक माडल के साथ प्रतिभाग किया तथा माडल के बारे में छात्रों ने अपने अध्यापकों व अभिभावकों को माडल की जानकारी भी दी। अभिभावकों ने अपना अपना फीडबैक दिया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर श्रीराम मंदिर माडल तीन छात्रों द्वारा योगेश मोदनवाल,सत्यम पाण्डेय,आर्यन सिंह, द्वितीय स्थान ह्यूमन नर्वस सिस्टम पलक सिंह तथा तृतीय स्थान चंद्रयान माडल करीना बानो व रंगोली इशिका मोदनवाल व अन्नू विश्वकर्मा व अन्य सभी प्रतिभागी को प्रधानाचार्य ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश केशरी प्रधानाचार्य अमित केशरी व समस्त अध्यापक अध्यापिका एवम अभिभावक गण उपस्थित रहे।
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य शत प्रतिशत हो पूर्ण– एसडीएम
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
शीत लहर में ग्राम प्रधान टिसौरा ने जगह जगह जलवाया अलाव
Posted by
Mahesh Yadav
More From Author
Posted in
हेल्थ
ब्रेथ ईज़ी ने लगाया रोडवेज कर्मचारियों के नि:शुल्क स्वास्थ शिविर
Posted by
Mahesh Pandey