स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है फार्मासिस्ट

पिंडरा/संसद वाणी : यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन वाराणसी शाखा के बैनर तले रविवार को बाबतपुर में फार्मासिस्ट उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन के तरफ से कई मांगो को सरकार के समक्ष रखने का प्रस्ताव पारित हुआ।
उत्सव के दौरान सीएचसी व पीएचसी के साथ डॉट्स सेंटर पर फार्मासिस्ट के उपयोगिता पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और कहाकि फार्मासिस्ट की समाज को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका होती है। प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है। फार्मासिस्ट ही जीवन रक्षक दवाओं का निर्माता है।
फार्मासिस्ट उत्सव के अतिथि के रूप में औषधि निरीक्षक जुनाब अली, विवेक सिंह व चंद्रेश द्विवेदी ने अनेई विचार व्यक्त किया।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव अभय वर्मा ने फार्मासिस्ट की सीएचसी व पीएचसी के अलावा डॉट्स सेंटर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उक्त केंद्रों पर फार्मासिस्ट पर तैनाती करने के लिए सरकार को पत्रक देने का प्रस्ताव पारित हुआ।
इस दौरान पूर्वांचल अध्यक्ष वृजेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार, मण्डल अध्यक्ष अरविंद कुमार, पवन कुमार, आलोक, अरिहंत, दिनेश, अनिल, प्रदीप, मनोज, सुरजीत, वीरबहादुर व चंद्रकांत समेत दर्ज़नो लोग रहे।

More From Author

मुम्बई से आए बीजेपी के युवा लीडर और वशिष्ठ मीडिया के चेयरमैन ने किया बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन

फूलपुर थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *