पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाने पर रविवार को सायंकाल में एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी दिनों में नवरात्र त्योहार व दुर्गा पूजा पंडाल की व्यवस्था के बाबत अपनी अपनी कमेटियों ने विचार रखे। पूजा कमेटियों ने मूर्तियों को विसर्जन करने वाले तालाब में पानी न होने का मुद्दा उठाया। वही कुछ ने नंगे तार पंडाल के ऊपर से गुजरने का मुद्दा उठाया। किये आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने इसे जल्द ही विभागों से समन्वय स्थापित कर हल करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान आगामी पर्व दुर्गा पूजा, रामलीला व दशहरा के शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सहयोग करने व अराजक तत्वों के बारे में सूचित करने की अपील की। बैठक में क्षेत्र के सभी पूजा समितियों के पदाधिकारी आयोजक ग्राम प्रधान एवं संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।