‘लग्जरी ट्रेन वन फोर्स’ में बैठकर यूक्रेन जाएंगे पीएम, जानें खूबियां

0
57

PM Modi Ukraine Visit with Special Train: पीएम मोदी 21 से 23 अगस्त के बीच पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी. पीएम पोलैंड से एक ट्रेन के जरिए यूक्रेन जाएंगे. यूक्रेन पहुंचने के लिए 10 घंटे का समय लगेगा. सुरक्षा कारणों की वजह से हवाई मार्ग से यात्रा करना संभव नहीं है.

Rail Force One: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 अगस्त के बीच पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान यक्रेन हवाई मार्ग के जरिए जाना संभव नहीं है क्योंकि सुरक्षा से संबंधित तमाम तरह की चिंताएं हैं. इसलिए कीव जाने के लिए लग्जरी ट्रेन फोर्स वन में सफर करेंगे. इस ट्रेन के जरिए पीएम मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचेंगे. इस ट्रेन के जरिए ही बाइडन, मैक्रों, सुनक, जैसे कई नेताओं ने कीव की यात्रा की है. 

कहा जाता है यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह सुपर मॉडर्न सुरक्षा तकनीकों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. इसका निर्माण यूक्रेन की रेलवे कंपनी उक्रजालिज्नित्सिया के द्वारा किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी को कीव पहुंचने के लिए 10 घंटे की यात्रा करनी होगी. इस ट्रेन में पीएम मोदी जैसे दुनिया के बड़े नेताओं के लिए हर तरह के साजो सामान उपलब्ध हैं. इस ट्रेन का इंटीरियर भी खास तरह से बनाया गया है. इस वजह से यह और भी ज्यादा खास है. रेल फोर्स वन आयरन डिप्लोमेसी का प्रतिनिधित्व करता है, यह शब्द यूक्रेन के रेलवे सीईओ अलेक्जेंडर कामिशिन द्वारा गढ़ा गया है. 

यूक्रेन जाना संतुलनकारी कदम 

पीएम मोदी की इस यात्रा पर दुनियाभर की नजरें होंगी. पिछले महीने जब पीएम मोदी रूस गए थे तब पश्चिमी देशों ने इसे अलग नजरिए से देखा था. पीएम मोदी का रूस यात्रा के बाद यूक्रेन जाना एक संतुलनकारी कदम माना जा रहा है. भारत इस युद्ध में अब तक तटस्थ रहा है और हमेशा शांति से समाधान तक पहुंचने की बात कही है. पीएम मोदी का ट्रेन से जाना इसे और ऐतिहासिक बना रहा है.

कितनी देर रुकेंगे यूक्रेन?

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी 21 अगस्त को पोलैंड में अपनी बैठक के बाद 22 अगस्त को यूक्रेन के लिए निकलेंगे. 23 अगस्त की सुबह वह यूक्रेन पहुंच जाएंगे. यहां वह यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. फिर इसी ट्रेन के जरिए पोलैंड वापस आ जाएंगे. इस दौरान मोदी लगभग 7 घंटे तक यूक्रेन में रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here