इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूजा यादव ने जिला चंदौली में प्रथम स्थान पाकर नया कीर्तिमान रचा

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने पूजा यादव को किया सम्मानित

अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
पीडीडीयूनगर/मुगलसराय/संसद वाणी :
स्थानिक क्षेत्र के जफरपुर निवासी इंटरमीडिएट की जिला टॉपर पूजा यादव को सम्मानित करने मंगलवार को सीओ अनिरुद्ध सिंह व प्रमुख समाजसेवी दुर्गेश सिंह उसके घर पहुंचे और बेटी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया व उत्साहवर्धन करके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जब से पूजा यादव ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में टाप किया है तब से बधाईयो का दौर जारी है जिससे उनके परिजन काफी प्रसन्नचित है पूजा बचपन से ही पढ़ने में तेज थी।
आपको बता दे की नियामताबाद स्थित जफरपुर निवासी पूजा यादव पुत्री गुलाबचंद्र यादव नगर के लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षारत है। पूजा यादव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2024 में कक्षा-12 की परीक्षा में जनपद चन्दौली में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह काफी गौरव की बात है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह व समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने छात्रा के उत्साहवर्धन के लिए जफरपुर गांव जाकर उसके निवास पर ग्रामीणों की उपस्थिति पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जिस तरह पूजा यादव ने क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है वह काबिले तारीफ है।

More From Author

इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता, जानें कौन-कौन हैं शामिल?

Pepper spray खतरनाक हथियार – कर्नाटक हाई कोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *