प्रधानमंत्री की हर घर जल एक महत्वपूर्ण योजना, मार्च 2025 तक पूरे जनपद में लक्ष्य

आजमगढ़/संसद वाणी : प्रधानमंत्री की हर घर जल महत्वाकांक्षी योजना को लेकर आज़मगढ़ जिले में हर घर नल को साकार करने में जल निगम लगा हुआ है। देखा जाये तो आज़मगढ़ बड़ा जनपद है, जहां कुल राजस्व गांव की संख्या 3492 है। जिसमें कुल परियोजना 1460 है। जहां हर जगह कार्य प्रारंभ हो चुका बताया गया। अभी 80% से अधिक FHTC का काम कंप्लीट किया जा चुका है।
जल ही जीवन है और सरकार की योजना है कि सबके घर शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो। क्योंकि शुद्ध जल पीने से बहुत सी बीमारियों का बचाव होता है और स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है तथा वह राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जल निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना के तहत आजमगढ़ जिले में 22 ब्लॉकों में प्रत्येक गांव में कार्य प्रारंभ है। जिसमें कुल परियोजना 1460 है, जहां हर जगह कार्य प्रारंभ हो चुके है। जिसमें से 391 जगह पर कंप्लीट कर लिया गया है। जिसमें कुल 305 योजना हो चुकी है। हाउस कनेक्शन में 6 लाख 22 हजार 447 अभी देना है जिसमें अभी 5 लाख 7585 दे दिया गया है।

More From Author

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में हेरिटेज मेडिकल कालेज में सीएमई और कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न

पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *